आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले Top 5 बल्लेबाज़ लिस्ट

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़

आईपीएल की शुरुवात से लेकर अबतक इसमें बल्लेबाज़ों ने अपनी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारी खेली है और बोहोत सी ताबड़तोड़ परिया हमे देखने को मिली है जिनमे कई शतक भी है। जिसमे आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज़ कोई और नहीं भारत के विराट कोहली है जिन्होंने 8 आईपीएल शतक लगाए है, और वही 1 शतक इसी आईपीएल 2024 में लगाकर कोहली इस आईपीएल के पहले शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी है। आज इस लेख के माध्यम से भी हम यही जानेंगे की आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले Top 5 बल्लेबाज़ कौन है.

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी 2024

खिलाड़ीआईपीएल शतकटोटल मैच
विराट कोहली8241
क्रिस गेल6142
जॉस बटलर6100
केएल राहुल4118
शेन वॉटसन 4145
डेविड वार्नर4176

विराट कोहली – 8

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची के पहले स्थान पर विराट कोहली ( किंग कोहली ) है जिन्होंने अबतक आईपीएल में 8 शतक लगाए है। विराट कोहली ने अपने आईपीएल करियर की शुरुवात साल 2008 में रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर टीम के लिए की थी तबसे लेकर अबतक कोहली इसी टीम का हिस्सा है और उन्होंने 7 साल तक टीम की कप्तानी भी की।

कोहली ने अपने आईपीएल करियर में अबतक 241 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 130.02 की स्ट्राइक रेट के साथ 7263 रन बनाये है। विराट का सर्वाधिक आईपीएल स्कोर 113 रन का है।

virat kohli ipl hundred

क्रिस गेल – 6

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ कोई और नहीं क्रिस गेल है जिनको हर एक आईपीएल फैन जनता होगा और उनके खेलने के अंदाज़ को काफी पसंद किया गया है। क्रिस गेल ने आईपीएल में 6 शतक लगाया है जो की दूसरा सबसे ज्यादा शतक है, गेल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुवात साल 2009 में किया था जिनमे उन्होंने कुल 4 टीमों के लिए खेला था, जो की है किंग 11 पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और पंजाब किंग्स।

क्रिस गेल ने आईपीएल में अबतक 142 मैच खेले है जिनमे उन्होंने 148.96 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाये है। गेल का सर्वाधिक आईपीएल स्कोर 175* रन का है जो की आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा सर्वाधिक स्कोर है।

Chris gayle ipl hundred

Read More : आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

जॉस बटलर – 6

राजस्थान रॉयल्स टीम के तूफानी बल्लेबाज़ जॉस बटलर इस सूची के तीसरे स्थान पर है जिन्होंने आईपीएल में 6 शतक ठोके है। बटलर ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2016 में मुंबई इंडियंस टीम के लिए किया था हालांकि तबसे लेकर अबतक वह सिर्फ दो ही टीम का हिस्सा है जिनमे उनकी पहली टीम मुंबई इंडियंस और उनकी दूसरी और मौजूदा टीम राजस्थान रॉयल्स है।

बटलर ने अपने आईपीएल करियर में अबतक कुल 96 मैच खेल चुके है जिनमे उनके नाम 3223 रन है और उनका स्ट्राइक रेट 148.32 का है। बटलर का आईपीएल सर्वाधिक स्कोर 124 रन का है।

joss butler ipl hundred

केएल राहुल- 4

भारतीय टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज़ और आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट के कप्तान केएल राहुल इस सूची के चौथे स्थान पर है जिन्होंने 4 आईपीएल शतक लगाया है। केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुवात साल 2013 में रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर टीम के लिए की थी तबसे लेकर अबतक वह कुल 4 आईपीएल टीम का हिस्सा रह चुके है, जिनमे है रॉयल चैलेंजर बैंगलोर, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट है।

राहुल ने अपने आईपीएल करियर में अभी तक कुल 118 आईपीएल मैच खेल चुके है जिनमे उन्होंने 134.42 की अच्छी स्ट्राइक रेट से 4163 रन बनाये है। राहुल का आईपीएल सर्वाधिक स्कोर 132* रन का है।

kl rahul ipl hundred

शेन वॉटसन – 4

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व आलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन इस सूची के पांचवे स्थान पर है जिन्होंने आईपीएल में 4 शतक लगाया है। वाटसन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुवात साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए की हालाँकि उसके बाद वह बैंगलोर और चेन्नई टीम का भी हिस्सा रहे और उन्होंने अपना आईपीएल करियर भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ही खेलते हुए साल 2020 में ख़तम किया।

वाटसन ने अपने आईपीएल करियर में कुल 145 मैच खेले जिनमे उन्होंने 137.91 की स्ट्राइक रेट से 3874 रन बनाये और उनका आईपीएल सर्वाधिक स्कोर 117* रन का है।

shane watson ipl hundred

Read More : आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

डेविड वार्नर – 4

ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ डेविड वार्नर भी इस सूची में शामिल जिन्होंने आईपीएल में 4 शतक लगाए है। वार्नर ने अपने आईपीएल डेब्यू साल 2009 में दिल्ली टीम के लिए किया जिसका की नाम तब दिल्ली डेयरडेविल्‍स था उसके बाद वार्नर कई साल सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रहे और उन्होंने हैदराबाद की कप्तानी करते हुए साल 2016 में आईपीएल खिताब भी जीता इसके बाद उन्होंने एक बार फिरसे साल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने और इस बार भी वह आईपीएल में दिल्ली के लिए खेलते दिखेंगे।

डेविड वार्नर ने आईपीएल में अबतक 176 मैच खेले है जिनमे उन्होंने 6397 रन बनाये है और उनकी स्ट्राइक रेट 139.91 की रही है वार्नर का आईपीएल सर्वाधिक स्कोर 126 रन का है।

David Warner ipl hundred

3 thoughts on “आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले Top 5 बल्लेबाज़ लिस्ट”

  1. Pingback: आईपीएल 2008 से 2024 तक के ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची | List of all IPL Orange Cap Winners from 2008-24 - Sports Bioadata

  2. Pingback: आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी - Sports Bioadata

  3. Pingback: आईपीएल में सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली टीम की सूची | Teams with most wins in IPL Hindi - Sports Bioadata

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top