आईपीएल क्रिकेट की शुरुवात साल 2008 में हुआ था और आज आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है जिसमे विश्व का हर खिलाड़ी खेलना चाहता है क्युकी इसमें औरो लीग के मुताबिक क्रिकेटर को ज्यादा पैसे मिलते है और दुनिया के बड़े से बड़े खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेते तो इसी कारण आईपीएल के मैच बड़े बेहतरीन देखने को भी मिलते है।
अबतक आईपीएल इतिहास में कई दिग्गज गेंदबाज़ देखने को मिले है जिनमे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे की आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज कौन है।
IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज
खिलाड़ी | मैच | विकेट | इकॉनमी |
---|---|---|---|
यजुवेंद्र चहल | 145 | 187 | 7.66 |
ड्वेन ब्रावो | 161 | 183 | 8.38 |
पियूष चावला | 181 | 179 | 7.90 |
अमित मिश्रा | 161 | 173 | 7.36 |
रविचंद्रन अश्विन | 197 | 171 | 7.01 |
1. यजुवेंद्र चहल – 187
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ की सूची के पहले स्थान पर भारतीय टीम के फिरकी गेंदबाज़ यजुवेंद्र चहल है। चहल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुवात साल 2013 में मुंबई इंडियंस के लिए की थी तबसे लेकर अबतक चहल तीन आईपीएल टीम का हिस्सा रह चुके है जिनमे उनकी पहली टीम है मुंबई इंडियंस और दूसरी टीम रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और वह मौजूदा वक़्त में राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा है। युजवेंद्र चहल ने अबतक कुल 145 आईपीएल मैच खेले है जिनमे उन्होंने 21.68 की औसत और 7.66 की इकॉनमी से 187 आईपीएल विकेट झटके है जिनमे उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 5 विकेट लेकर 40 रन है।
2. ड्वेन ब्रावो – 183
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली सूची के दूसरे स्थान पर ड्वेन ब्रावो है जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुवात साल 2008 में की थी और वह तब मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर में तीन टीमों के लिए खेला है जिसमे मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने 3 साल खेला उसके बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए खेले फिर चेन्नई सुपर किंग्स के बैन होने पर वह गुजरात लायंस टीम का भी हिस्सा रहे।
ड्वेन ब्रावो ने अपने आईपीएल करियर में कुल 161 मैच खेले है जिनमे उन्होंने 23.82 की औसत और 8.38 की इकॉनमी से 183 विकेट लिए है, उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 4 विकेट 22 रन देकर है।
3. पियूष चावला – 179
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर पियूष चावला इस सूची के तीसरे स्थान पर है। पियूष चावला ने अपने आईपीएल करियर की शुरुवात साल 2008 में ही चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए ही की थी। तबसे लेकर अबतक पियूष ने चार आईपीएल टीमों में हिस्सा लिया जिनमे है चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग एलेवेन पंजाब और मुंबई इंडियंस। अभी पियूष चावला मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा है।
पियूष चावला ने अपने आईपीएल करियर में कुल 181 मैच खेले है जिनमे उन्होंने 26.79 की औसत और 7.90 की इकॉनमी से 179 विकेट लिए है, और इनका बेस्ट बोलिंग फिगर 4 विकेट 17 रन देकर है।
4. अमित मिश्रा – 173
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने की सूची के चौथे स्थान पर भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा है जिन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू दिल्ली टीम के लिए साल 2008 में किया था तबसे लेकर अबतक अमित ने तीन आईपीएल टीम के लिए खेले जिनमे दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मौजूदा आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स है।
अमित मिश्रा ने आईपीएल में कुल 161 मैच खेले है जिनमे उन्होंने 23.84 की औसत और 7.36 की इकॉनमी से 173 विकेट लिए। अमित का बेस्ट बोलिंग फिगर 5 विकेट 17 देकर है।
5. रविचंद्रन अश्विन – 171
भारतीय टीम के चतुर स्पिनर गेंदबाज़ रविचंद्रन अश्विन इस सूची के पांचवे स्थान पर है। अश्विन ने अपने आईपीएल करियर की शुरुवात साल 2009 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के लिए की थी तबसे लेकर अबतक अश्विन कुल 5 आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके है। जिनमे चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, किंग एलेवेन पंजाब, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स। अभी अश्विन राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेलते दिखेंगे।
अश्विन ने अपने आईपीएल करियर में अबतक कुल 197 मैच खेले है जिनमे उन्होंने 28.66 की औसत और 7.01 की इकॉनमी से 171 विकेट लिए। अश्विन का बेस्ट बोलिंग फिगर 4 विकेट 34 रन देकर है।
Pingback: आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 2024 - Sports Bioadata
Pingback: आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले Top 5 बल्लेबाज़ लिस्ट 2024 - Sports Bioadata