आईपीएल 2024 की शुरुवात हो चुकी है जिसमे 10 टीमों ने हिस्सा लिया है जो की है मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटन्स , लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स है। हर साल के तरह इस साल भी हमे आईपीएल का पहला मैच काफ़ी रोमांचक देखने को मिला जो की बैंगलुरु और चेन्नई के बीच खेला गया जिसमे चेन्नई ने अपनी पहली आईपीएल जीत हासिल की वहीं बैंगलोर को हार का सामना करना पड़ा ।
वही आईपीएल में सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली टीम की बात करे तो उसमे मुंबई इंडियंस टीम सबसे उप्पर है जिन्होंने 138 आईपीएल मैच जीते है और वही सबसे कम मैच जीतने वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स है।
आज इस लेख के ज़रिये से हम आपको यही बतायेंगे कि आईपीएल के इतिहास में अबतक किस किस टीमों ने कितने मैच जीते है और कितने मैच हारे है।
आईपीएल में सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट
मुंबई इंडियंस
आईपीएल में सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस है, मुंबई इंडियंस टीम ने अबतक आईपीएल में 248 मैच खेले है जिनमे उन्होंने 138 मैच जीते है और 106 मैच हारे है। मुंबई टीम का आईपीएल जीत प्रतिशत 55.64% है और हार का 42.33% प्रतिशत है।
चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम और सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स है, चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक आईपीएल में 226 मैच खेले है जिसमे चेन्नई ने 132 मैच जीते है और 91 मैच हारे है। जिसमे जीत प्रतिशत 58.4% का और हार का प्रतिशत 40.26% है।
कोलकाता नाइट राइडर्स
आईपीएल में सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली टीम के तीसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है। कोलकाता टीम ने अबतक 238 आईपीएल मैच में 120 मैच जीते है और वही 114 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता टीम का जीत प्रतिशत 50.42% का और हार का प्रतिशत 47.89% का है।
Read More : आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी 2024
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
आईपीएल में सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली टीम के चौथे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम ने अबतक आईपीएल में 242 मैच खेले है जिसमे 114 मैच जीत और 121 मैच में हार का सामना किया है। बैंगलुरु टीम का जीत प्रतिशत 47.1% का है और वही हार का प्रतिशत 50% का है।
पंजाब किंग्स
पंजाब किंग्स टीम जो की पहले किंग इलेवन पंजाब के नाम से थी यह टीम आईपीएल में सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली टीम की सूची में पाँचवे स्थान पर है। पंजाब किंग्स ने अबतक आईपीएल में 233 मैच खेले है जिसमे टीम ने 105 मैच जीते है और 124 मैच हारे है। पंजाब किंग्स टीम का जीत प्रतिशत 43.06% का और हार का प्रतिशत 53.21% का है।
पंजाब किंग्स
इस लिस्ट के छठे स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स टीम है जो की पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से भी थी। दिल्ली कैपिटल्स टीम ने अबतक आईपीएल में कुल 239 मैच खेले है जिनमे 105 मैच में जीत और 128 मैच में हार का सामना किया है। दिल्ली कैपिटल्स टीम का जीत प्रीतिशत 43.93% है और हार का प्रतिशत 53.55% है।
राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल में सबसें ज़्यादा मैच जीतने वाली टीम के सातवें स्थान पर राजस्थान रॉयल्स है। राजस्थान रॉयल्स टीम अबतक आईपीएल में 207 मैच खेली है जिसमे 102 मैच वह जीते है और 100 मैच हारे है। राजस्थान टीम का जीत का प्रतिशत 49.27% है और हार का प्रतिशत 48.3% है।
सनराइशर्स हैदराबाद
इस लिस्ट के आठवें स्थान पर सनराइशर्स हैदराबाद टीम है। हैदराबाद टीम ने अबतक आईपीएल में 167 मैच में से 78 मैच में जीत हासिल की है, और वही 85 मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। हैदराबाद टीम का जीतने का प्रतिशत 46.7% का है और हार का प्रतिशत 50.89% का है।
गुजरात टाइटन्स
आईपीएल में सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली टीम के नौवें स्थान पर 2022 में आयी नई टीम गुजरात टाइटन्स है। गुजरात टाइटन्स टीम ने अबतक 34 मैच खेले है जिसमे टीम ने 24 मैच जीते है और 10 मैच हारे है। गुजरात टीम का जीतने का प्रतिशत 67.64% है और हार का प्रतिशत 29.41% है।
लखनऊ सुपर जायंट्स
दसवे और आख़िरी पायदान पर भी साल 2022 में हुई शामिल नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स है। लखनऊ टीम ने आईपीएल में अबतक 31 मैच खेले है जिसमे 17 में जीत और 13 मैच में हार का सामना किया है। लखनऊ टीम का जीतने का प्रतिशत 54.83 का है और हार का प्रतिशत 41.93% का है।
Read More : आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले Top 5 बल्लेबाज़ लिस्ट 2024
आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा हारने वाली टीम कौन सी है?
आईपीएल की शुरुवात से अबतक में सबसें ज़्यादा मैच हारने वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स है। दिल्ली कैपिटल्स टीम ने आईपीएल 239 मैचों में 128 मैचों में हार का सामना किया है जो की आईपीएल इतिहास का सबसे ज़्यादा हारने वाली टीम है, दिल्ली के बाद दूसरे पायदान पंजाब किंग्स है जो की दिल्ली टीम से ज़्यादा पीछे नहीं है, पंजाब किंग्स टीम ने 233 मैच में 124 मैच में हार का सामना किया है।
Pingback: आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार 200 रन बनाने वाली टीमों की सूची - Sports Bioadata
Pingback: आईपीएल इतिहास में अबतक के पाँच सबसे बड़े स्कोर - Sports Bioadata