आईपीएल 2008 से 2024 तक के ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची | List of all IPL Orange Cap Winners from 2008-24

आईपीएल 2008 से 2024 तक के ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची

आईपीएल इतिहास में अबतक बोहोत से ऑरेंज कैप विजेता रहे है जिन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बनाने में भी काफी योगदान दिया है, आपको बतादे की ऑरेंज कैप वह कैप होती जिसे आईपीएल सीजन में जो बल्लेबाज़ सबसे ज्यादा रन मारता है तो उसे ऑरेंज कैप के पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है ऑरेंज कैप में सीजन के शुरुवात से ही बल्लेबाज़ों के बीच में काफी कठिन मुक़ाबला देखने को भी मिलता है, और इसे जीतना हर एक बल्लेबाज़ का सपना भी होता है।

आज इस लेख के माध्यम से भी हम आपको यही बातएंगे की आईपीएल की शुरुवात 2008 से लेकर 2024 तक किन -किन बल्लेबाज़ों ने ऑरेंज कैप को जीता है।

आईपीएल ऑरेंज कैप विजेताओं की लिस्ट 2008 से 2024 तक

सालविजेतारनटीम
2008शॉन मार्श616KXIP
2009मैथ्यू हेडन572CSK
2010सचिन तेंदुलकर618MI
2011क्रिस गेल608RCB
2012क्रिस गेल733RCB
2013माइकल हसी733CSK
2014रॉबिन उथप्पा660KKR
2015डेविड वॉर्नर562SRH
2016विराट कोहली 973RCB
2017डेविड वॉर्नर641SRH
2018केन विलियमसन735SRH
2019डेविड वॉर्नर692SRH
2020केएल राहुल 670PBKS
2021ऋतुराज गायकवाड़635CSK
2022जॉस बटलर863RR
2023शुभमन गिल851GT
2024N/AN/AN/A

शॉन मार्श – 2008

आईपीएल के पहले सीजन 2008 में ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श थे. और तब वह किंग 11 पंजाब टीम का हिस्सा थे जो की अभी पंजाब किंग्स है। शॉन मार्श ने इस सीजन में कुल 11 मैचों में 68.44 की शानदार एवरेज के साथ 616 रन बनाये थे जिसमे उनका स्ट्राइक रेट 139.68 का था। इस आईपीएल सीजन को राजस्थान रॉयल टीम ने जीता था।

मैथ्यू हेडन – 2009

आईपीएल के दूसरे सीजन 2009 में ऑरेंज कैप जीतने वाले एक और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन थे और वह तब चेन्नाई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे और अपने बल्लेबाज़ी से टीम के लिए अहम भूमिका निभाई थी। इस सीजन में मैथ्यू हेडन ने कुल 12 मैचों में 52 के एवरेज के साथ 572 रन बनाये थे जिसमे उनकी स्ट्राइक रेट 144.81 का था। इस सीजन के आईपीएल कप विजेता डेक्कन चार्जर टीम थी।

सचिन तेंदुलकर – 2010

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल के तीसरे सीजन में ऑरेंज कैप को जीता था जिसमे बाद सचिन पहले भारतीय बल्लेबाज़ भी बने थे जिन्होंने आईपीएल में ऑरेंज कैप जीता था। इस सीजन में सचिन मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे और साथ ही टीम के कप्तान भी थे सचिन ने इस सीजन में कुल 15 मैचों में 618 रन बनाये थे जिनमे उनका बैटिंग एवरेज 47.53 का और स्ट्राइक रेट 132.61 का था। इस आईपीएल सीजन 2010 की कप विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स थी।

क्रिस गेल – 2011

आईपीएल 2011 सीजन के ऑरेंज कैप विजेता वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल है जिन्हे लोग उनकी तूफानी बल्लेबाज़ी के चलते अच्छी तरह जानते है और वह यूनिवर्स बॉस के नाम से भी काफी फेमस है। गेल ने यह सीजन रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर टीम के लिए खेला था जिनमे उन्होंने 12 मैचों में 608 रन बनाये थे जिसमे उनका बैटिंग एवरेज 67.55 का और स्ट्राइक रेट 183.13 का था। यह सीजन की विजेता टीम थी। इस आईपीएल सीजन 2011 की कप विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स थी।

क्रिस गेल – 2012

आईपीएल 2012 में एक बार फिरसे क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए अपना वही बल्लेबाज़ी का फॉर्म दिखाया और एक बार फिरसे ऑरेंज कैप को अपने नाम किया। इस सीजन में गेले ने 15 मैचों में 733 रन बनाये जिनमे उनका स्ट्राइक रेट 160.74 का और एवरेज 61.08 का था। इस सीजन की आईपीएल कप विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स थी।

माइकल हसी – 2013

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व महान बल्लेबाज़ माइकल हसी ने आईपीएल 2013 की ऑरेंज कैप को जीता था। इस सीजन में माइकल हसी चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे जिनमे उन्होंने 17 मैचों में 733 रन बनाये थे जिसमे उनकी बैटिंग एवरेज 52.35 की और स्ट्राइक रेट 129.50 का था। इस सीजन का कप जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस टीम थी।

रॉबिन उथप्पा – 2014

आईपीएल 2014 के ऑरेंज कैप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के रॉबिन उथप्पा थे जिन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से टीम को कप जीताने में अपना योगदान दिया। इस सीजन रॉबिन उथप्पा ने 16 माचो में 660 रन बनाये जिनमे उनकी बैटिंग एवरेज 44.00 और स्ट्राइक रेट 137.78 का था। इस सीजन के कप विजेता भी कोलकाता नाइट राइडर्स थी।

Read More : आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले Top 5 बल्लेबाज़ लिस्ट 2024

डेविड वॉर्नर – 2015

आईपीएल सीजन 2015 के ऑरेंज कैप विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर बल्लेबाज़ डेविड वार्नर थे इस सीजन में वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे जिनमे उन्होंने 14 मैचों में 562 रन बनाये थे जिसमे उनका बैटिंग एवरेज 43.23 का और स्ट्राइक रेट 156.54 का था। आईपीएल 2015 सीजन के कप विजेता टीम मुंबई इंडियंस थी।

विराट कोहली – 2016

आईपीएल 2016 सीजन के ऑरेंज कैप विजेता विराट कोहली थे जिन्हे लोग किंग कोहली के नाम से भी जानते है कोहली ने इस आईपीएल सीजन में 16 मैचों में 81.08 की शानदार एवरेज और 152.03 स्ट्राइक रेट के साथ 973 रन बनाया था जो की एक सीजन का अबतक का सबसे ज्यादा रन था। इस सीजन की आईपीएल कप विजेता टीम सनराइजर्स हैदराबाद थी।

डेविड वॉर्नर – 2017

आईपीएल 2017 सीजन के ऑरेंज कैप विनर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर थे जिन्होंने 14 मैचों में 641 रन बनाये थे जिनमे उनकी बैटिंग एवरेज 58.27 की और स्ट्राइक रेट 141.81 की थी। इस सीजन की आईपीएल कप विनर टीम मुंबई इंडियंस थी।

केन विलियमसन – 2018

आईपीएल 2018 ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज़ न्यूजीलैंड टीम के केन विलियमसन थे जो की सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे जिन्होंने 17 मैचों में 735 रन बनाये थे जिनमे उनका बैटिंग एवरेज 52.50 का और स्ट्राइक रेट 142.44 का था। इस आईपीएल सीजन की कप जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स थी।

डेविड वॉर्नर – 2019

आईपीएल 2019 में एक बार फिरसे डेविड वार्नर ने अपने नाम ऑरेंज कैप जिसके बाद वह सबसे ज्यादा 3 बार जीतने वाले खिलाड़ी बन गए थे। वार्नर इस साल भी हैदराबाद टीम का हिस्सा थे जिसमे उन्होंने 12 मैचों में 69.20 की एवरेज और 143.86 की स्ट्राइक रेट के साथ 692 रन बनाये। इस सीजन आईपीएल कप जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस थी।

केएल राहुल – 2020

आईपीएल 2020 जो की यूएई में खेला जा रहा था इस साल के ऑरेंज कैप विजेता केएल राहुल थे जो की पंजाब किंग्स टीम के कप्तान भी थे इस सीजन में केएल राहुल ने 14 मैच में 55.83 की एवरेज और 129.34 की स्ट्राइक रेट से 670 रन बनाए। इस आईपीएल सीजन की भी विजेता टीम मुंबई इंडियंस टीम थी।

ऋतुराज गायकवाड़ – 2021

आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप जीतने वाले युवा बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ थे जो की चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे। ऋतुराज ने 16 मैचों में 635 रन बनाये थे जिनमे उनका बैटिंग एवरेज 45.35 का और स्ट्राइक रेट 136.26 का था। इस साल आईपीएल कप जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ही थी।

जॉस बटलर – 2022

इंग्लैंड टीम के जॉस बटलर ने साल 2022 आईपीएल में ऑरेंज कैप को जीता था इस सीजन में बटलर काफी शानदार फॉर्म में थे जिसमे उन्होंने 4 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए थे। बटलर ने कुल 17 मैच में 863 रन बनाये थे जिनमे उनकी औसत 57.53 की और स्ट्राइक रेट 149.05 का था। इस साल कप जीतने वाली टीम गुजरात टाइटन थी।

शुभमन गिल – 2023

भारतीय टीम युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल ने साल 2023 आईपीएल में ऑरेंज कैप को जीता था जो की गुजरात टाइटन टीम का हिस्सा थे गिल ने 17 मैच में 890 रन बनाया जिनमे उनकी औसत 59.33 की और स्ट्राइक रेट 157.80 की थी। इस साल कप जीतने वाले टीम चेन्नई सुपर किंग्स थी।

Read More : आईपीएल में सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 2024

FAQS-

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप जीतने वाला खिलाड़ी कौन है ?

आईपीएल में सबसे ज्यादा ऑरेंज कैप जीतने वाला बल्लेबाज़ डेविड वार्नर है जिन्होंने अबतक 3 बार ऑरेंज कैप जीता है जो की है 2015, 2017 ,2019 आईपीएल का ऑरेंज कैप जीता था तब वार्नर हैदराबाद टीम का हिस्सा थे।

आईपीएल में किस भारतीय बल्लेबाज़ ने सबसे पहले ऑरेंज कैप जीता था ?

सचिन तेंदुलकर ने 2010 में पहली बार ऑरेंज कैप जीता था जिसमे उन्होंने 618 रन बनाया था और वह मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान भी थे।

आईपीएल में कितने भारतीय बल्लेबाज़ ने जीता है ऑरेंज कैप ?

आईपीएल में अबतक 6 भारतीय बल्लेबाज़ ने ऑरेंज कैप जीता है जो की है, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रॉबिन उथप्पा , केएल राहुल, ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल है।

1 thought on “आईपीएल 2008 से 2024 तक के ऑरेंज कैप विजेताओं की सूची | List of all IPL Orange Cap Winners from 2008-24”

  1. Pingback: आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी - Sports Bioadata

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top