Rajvardhan Hangargekar Biography in Hindi|राजवर्धन हैंगरगेकर का जीवन परिचय 2023

Rajvardhan Hangargekar Biography in Hindi

राजवर्धन हैंगरगेकर भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी है, जो की दाए हाथ के तेज़ गेंदबाज़ और दाए हाथ के बल्लेबाज़ भी है। राजवर्धन महाराष्ट्र में रहते है और उनका जन्म भी वही हुआ था। घरेलु क्रिकेट में भी राजवर्धन हैंगरगेकर महाराष्ट्र के लिए खेलते है।

आईपीएल 2023 के पहले मैच में इन्होने अपना आईपीएल डेब्यू गुजरात टीम के खिलाफ किया जिसमे इन्होने ने 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके तबसे लोग इनके जीवन परिचय जानना चाहते है। तो आईये आज इस लेख के माध्यम से हम आपको राजवर्धन हैंगरगेकर के जीवन परिचय (Rajvardhan Hangargekar Biography in Hindi) को बताते है।

Rajvardhan Hangargekar Biography in Hindi|राजवर्धन हैंगरगेकर का जीवन परिचय

क्रिकेटर राजवर्धन हैंगरगेकर के बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार है –

पूरा नाम (Full Name)राजवर्धन हैंगरगेकर
गृह नगर (Hometown)तुलजापुर,महाराष्ट्र
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
पेशा (Proffesion)क्रिकेटर
आईपीएल टीम (IPL Team)चेन्नई सुपर किंग्स
बल्लेबाजी शैली (Batting Style)दाए हाथ के बल्लेबाज़
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)दाए हाथ के तेज़ गेंदबाज़

Rajvardhan Hangargekar Birth Date and Family (राजवर्धन हैंगरगेकर का जन्म और परिवार)

राजवर्धन का जन्म तुलजापुर,महाराष्ट्र में 10 नवंबर 2002 को एक भारतीय हिन्दू परिवार में हुआ। राजवर्धन के पिता का नाम सुभाष जी है जो की हेड मास्टर थे साल 2021 कोरोना काल में बीमारी के कारण इनके पिता की मृत्यु हो गयी जिसके बाद से राजवर्धन को बोहोत दुःख हुआ और घर का सारा भार अब राजवर्धन पर है, राजवर्धन की एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम अभी ज्ञात नहीं है।

यह भी पढ़े : Harry Brook Biography in Hindi

Rajvardhan Hangargekar Study (राजवर्धन हैंगरगेकर की शिक्षा)

राजवर्धन हैंगरगेकर का जीवन शुरू से ही संघर्षो से भरा हुआ रहा है, राजवर्धन की शिक्षा की बात करे तो उन्होंने अपने स्कूल की शिक्षा टेरना पब्लिक स्कूल से प्राप्त की जो की महाराष्ट्र में ही है और उन्होंने अपने कॉलेज की डिग्री मराठवाड़ा मित्र मंडल कॉलेज ऑफ कॉमर्स से प्राप्त की। राजवर्धन पढाई में एवरेज स्टूडेंट थे, उनका मन क्रिकेट की ओर ज्यादा रहता था।

Rajvardhan Hangargekar Cricket Career (राजवर्धन हैंगरगेकर का क्रिकेट करियर)

राजवर्धन हैंगरगेकर के क्रिकेट करियर की सबसे रोचक बात तो यह है की उन्होंने जब क्रिकेट खेलना शुरू किया था तब वह ऑफ स्पिनर गेंदबाज़ थे, महाराष्ट्र की उस्मानाबाद डिस्ट्रिक्ट से अंडर-14 क्रिकेट खेलते वक़्त तब वह ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी फेका करते थे लेकिन टीम को एक तेज़ गेंदबाज़ की जरूरत थी जिसकी वजह से हैंगरगेकर ने तेज़ गेंद बाज़ी फेकनी शुरू कर दी और वह तब से तेज़ गेंदबाज़ी करने लगे।

यह भी पढ़े : Sam Curran Biography in Hindi

Rajvardhan Hangargekar IPL Career (राजवर्धन हैंगरगेकर का आईपीएल का सफर)

राजवर्धन हैंगरगेकर के अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद आईपीएल 2022 नीलामी में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया हालाँकि 2022 आईपीएल में हैंगरगेकर को आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला। पर आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में राजवर्धन ने अपना आईपीएल डेब्यू किया गुजरात टाइटन के खिलाफ और उन्होंने इस मैच में ३ महत्वापूर्ण विकेट भी लिए। हालाँकि यह मैच चेन्नई जीत नहीं पाई पर इस मैच में गेंदबाज़ी में चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा विकेट हैंगरगेकर ने ही लिए।

राजवर्धन हैंगरगेकर ने अंडर-19 एशिया कप में भारत टीम के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन दिखाया जिसके बाद से लोग उन्हें जानने भी लगे और आने वाले भारतीय आलराउंडर खिलाडी के रूप में भी देखने लगे। इस मैच में भारत बनाम पकिस्तान का मैच था जिसमे भारत मुश्किल में थी लेकिन आठवे नंबर आकर दबाव में राजवर्धन ने 20 गेंदों पर 33 रन की तूफानी पारी खेल कर भारत को मैच जितवाया। राजवर्धन ने इसी विश्व कप में अच्छी गेंदबाज़ी भी की। जिसके बाद से लोग उन्हें इंडियन टीम के आने वाले भविष्य भविष्य आलराउंडर के रूप में देखने लगे।

FAQS

राजवर्धन हैंगरगेकर कौन है?

राजवर्धन हैंगरगेकर भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी है।

राजवर्धन हैंगरगेकर की उम्र कितनी है?

राजवर्धन हैंगरगेकर के जन्म तिथि 10 नवंबर 2002 के अनुसार वह अभी 20 वर्ष के है।

राजवर्धन हैंगरगेकर का इंस्टाग्राम अकाउंट क्या है?

राजवर्धन हैंगरगेकर का इंस्टाग्राम अकाउंट @rajvardhan__hangargekar है।

यह भी पढ़े : Cameron Green Biography in Hindi

1 thought on “Rajvardhan Hangargekar Biography in Hindi|राजवर्धन हैंगरगेकर का जीवन परिचय 2023”

  1. Pingback: 1984 से 2023 एशिया कप विजेता टीम लिस्ट |Asia Cup Winner List

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top