Sam Curran Biography in Hindi | सैम करन का जीवन परिचय 2023

सैम करन क्रिकेटर का जीवन परिचय (Sam Curran Biography in Hindi) [Story, Family, Networth]

सैम करन इंग्लैंड टीम के शानदार आलराउंडर खिलाडी है जिन्होंने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से बड़े ही कम समय में काफी नाम कमाया है, सैम करन ने आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हुए भी बड़ा अच्छा प्रदर्शन किया जिसके चलते आईपीएल नीलामी 2022 में उनको खरीदने के लिए हर टीम बिड लगाती रही लेकिन आखिरी में पंजाब किंग्स से सैम करन को 18 करोड़ 25 लाख की बड़ी रकम में अपने टीम का हिस्सा बना लिया है,

और वह आईपीएल के सबसे मेहेंगे बिकने वाले खिलाडी भी बन गए है तबसे वो बोहोत चर्चित है और लोग उनके बारे में लोग जानना चाहते है तो आईये जानते है सैम करन का जीवन परिचय (Sam Curran Biography in Hindi).

Sam Curran Biography in Hindi | सैम करन का जीवन परिचय

क्रिकेटर सैम करन के बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार है –

परिचय बिंदु (introduction points)परिचय (introduction)
पूरा नाम (Full Name)सैम करन
अन्य नाम (Nick Name)सैम
पेशा (Proffesion)क्रिकेटर
भूमिका (Role)आलराउंडर
राष्ट्रीयता (Nationality)ब्रिटिश
क्रिकेट में पेशेवर शुरुआत (Professional debut)1 जून 2018
जर्सी नंबर (jersey number)58
गृह नगर (Hometown)नॉर्थम्प्टन, इंग्लैंड
धर्म (Religion)ईसाई
बल्लेबाजी शैली (Batting style)बाएं हाथ बल्लेबाज़
गेंदबाजी शैली (Bowling Style)बाएं हाथ गेंदबाज़

Sam Curran Birth Date and Family (सैम करन का जन्म और परिवार)

जन्म (Birth Date)3 जून 1998
उम्र (Age)24
जन्म स्थान (Birth Place)नॉर्थम्प्टन, इंग्लैंड
पिता का नाम (Father’s Name)केविन करन
माता का नाम (Mother’s Name)सारा करन
भाई (Brother)बेन करन, टॉम करन
बहन (sister)नहीं है
पत्नी का नाम (Wife Name)विवाह नहीं हुआ
गर्लफ्रेंड (Girlfriend)इसाबेल्ला सिमोंड्स

सैम करन का जन्म नॉर्थम्प्टन, इंग्लैंड में हुआ था सैम करन के पिता का नाम केविन करन और माता का नाम सारा करन है सैम के दो भाई भी है एक का नाम बेन करन और टॉम करन है, सैम के दोनों भाई भी क्रिकेटर है बेन करन बाए हाथ के बल्लेबाज़ है और टॉम करन को तो आप जानते ही होंगे वो आलराउंडर खिलाडी है।

सैम की गर्लफ्रेंड का नाम इसाबेल्ला सिमोंड्स है हालाँकि अभी उनका विवाह नहीं हुआ है लेकिन जल्द ही सैम करन अपनी गर्लफ्रेंड के साथ विवाह कर सकते है। सैम करन को बचपन से ही बड़े क्रिकेटर बनना था और आज अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते बड़े कम समय में ही अपना नाम पूरे विश्व में बना लिया है।

Sam Curran Biography in Hindi
Sam Curran Girlfriend

Sam Curran Net Worth (सैम करन की नेट वर्थ)

नामसैम करन
नेटवर्थ$3 मिलियन
नेटवर्थ रुपए में24 करोड़ रुपए
मंथली इनकम1 करोड़
Sam Curran Net Worth

एक आकलन के अनुसार, 2022 में सैम क्यूरन की कुल संपत्ति को लगभग 24 करोड़ का बताया गया है। सैम करन इंग्लैंड टीम के उभरते सितारे है, सैम करन ने इतना पैसा अपने क्रिकेट करियर और ब्रांड प्रमोशन से कमाए है और बोहोत कम समय में हासिल किया है।

सैम करन आईपीएल सैलरी

बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ और बाए हाथ के बल्लेबाज़ सैम करन ने अपने आईपीएल की शुरुवात पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए शुरू की थी और फिर उसके बाद 2 साल वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेले है। इस साल 2022 के आईपीएल नीलामी में उनके पीछे 6 टीमें भागी लेकिन अंत में पंजाब ने उन्हें 18 करोड़ 50 लाख में ख़रीदा जिसके बाद वह चर्चा के विषय बन गए है क्युकी सैम करन आईपीएल के सबसे मेहेंगे खिलाडी बन गए है।

Sam Curran Career (सैम करन का करियर)

सैम करन ने अपना पहला इंटरनेशनल डेब्यू टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 1 जून 2018 में किया था। सैम करन ने टेस्ट में 24 मैच खेलकर 42 इनिंग में 1669 रन बनाये और 47 विकेट लिए जिसमे इनका का बैटिंग एवरेज 35.51 था।

सैम कारन ने अपना ODI डेब्यू 24 जून 2022 को किया जिसमे उन्होंने 18 मैच खेलकर 721 रन बनाये और 16 विकेट लिए और बैटिंग एवरेज 45.06 है।

सैम करन ने t20 इंटरनेशनल डेब्यू 1 नवंबर 2018 न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ किया और टी20 करियर में उन्होंने 35 मैच खेले है जिसमे उन्होंने 892 रन बनाये है जिसमे उनकी बैटिंग एवरेज 21.76 है बोलिंग में उन्होंने 41 विकेट लिए।

Sam Curran Biography in Hindi
Sam Curran IPL Photo

Sam Curran IPL Career (सैम करन का आईपीएल करियर)

सैम करन ने भी अपने तगड़े प्रदर्शन दिखाए है सैम ने अपना आईपीएल डेब्यू पंजाब किंग्स के लिए 2018 में किया लेकिन उसके बाद 2 साल वह चेन्नई का हिस्सा भी रहे जिनमे उन्होंने चेन्नई के साथ खेलते हुए आईपीएल खिताब भी जीता और आईपीएल 2023 में वो एक बार फिरसे पंजाब के लिए खेलते हुए दिखेंगे क्युकी पंजाब ने उन्हें 18 करोड़ 50 लाख भारी रकम पर ख़रीदा है। जिसके चलते सैम करन अब आईपीएल के सबसे मेहेंगे खिलाडी भी हो गये है। सैम का आईपीएल रिकॉर्ड है 32 मैचों में 32 विकेट लिए और बल्लेबाज़ी में 149.77 की स्ट्राइक रेट से 337 रन बनाये। आईपीएल में उनका 2 अर्धशतक भी है।

यह भी पढ़े:

FAQS

सैम करन के भाई का क्या नाम है?

सैम करन के भाई बेन करन और टॉम करन है।

सैम करन कौन सी टीम का खिलाड़ी है?

सैम करन इंग्लैंड टीम के खिलाडी और आईपीएल 2023 में वह पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे।

सैम करन की उम्र कितनी है?

सैम करन का जन्म 3 जून 1998 को हुआ उसके मुताबिक वह अभी 24 साल के है।

सैम करन की आईपीएल सैलरी कितनी है?

सैम करन की आईपीएल 2023 की सैलरी 18 करोड़ 50 लाख है।

सैम कारन की गर्लफ्रेंड कौन है

सैम कारन की गर्लफ्रेंड का नाम Isabella Symonds है।

Scroll to Top