1984 से 2023 एशिया कप विजेता टीम लिस्ट | Asia Cup Winner List

एशिया कप विजेता टीम लिस्ट

नमस्कार दोस्तों, एशिया कप टूर्नामेंट की सबसे पहले शुरुवात साल 1984 में हुआ था शुरुवात से लेकर अबतक एशिया कप के कुल 15 एडिशन टूर्नामेंट खेले जा चूके हैं, और इसी साल 2023 में भी इसका एक और एडिशन खेला जाएगा। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको आज बताएंगे 1984 से 2023 एशिया कप विजेता टीम लिस्ट (एशिया कप विनर लिस्ट) –

Table of Contents


एशिया कप विजेता टीम लिस्ट (एशिया कप विनर लिस्ट)

एशिया कप विजेता टीम लिस्ट के बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार है –

एशिया कपविजेताउपविजेतामेजबान
1984भारतश्रीलंकायूएई
1986श्रीलंकापाकिस्तानश्रीलंका
1988भारतश्रीलंकाबांग्लादेश
1991भारतश्रीलंकाबांग्लादेश
1995भारतश्रीलंकायूएई
1997श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2000पाकिस्तानश्रीलंकाबांग्लादेश
2004श्रीलंकाभारतश्रीलंका
2008श्रीलंकाभारतपाकिस्तान
2010भारतश्रीलंकाश्रीलंका
2012पाकिस्तानबांग्लादेशबांग्लादेश
2014श्रीलंकापाकिस्तानबांग्लादेश
2016भारतबांग्लादेशबांग्लादेश
2018भारतबांग्लादेशयूएई
2022श्रीलंकापाकिस्तानयूएई
2023भारतश्रीलंकाभारत

एशिया कप के इस टूर्नामेंट में भारत टीम ने 7 बार खिताब जीतकर सबसे ज्यादा बार जीत कर एशिया कप में अपना दबदबा बनाया हुआ है। और वही दूसरे नंबर पर श्रीलंका टीम ने 6 बार खिताब जीतकर अपना जबरदस्त खेल दिखाया है और एशिया कप में एक मज़बूत टीम बनकर उजागर हुई है। वही पाकिस्तान टीम ने सिर्फ 2 ही जीत हासिल की है, और वही बांग्लादेश, हांगकांग और अफगानिस्तान ने अभी एक भी बार नहीं जीता है।

यह भी पढ़े : सैम करन का जीवन परिचय

एशिया कप के बारे में सारी जानकारी

एशिया कप टूर्नामेंट की शुरुवात 1984 को हुई थी, एशिया कप कुछ एशियाई देशो के बीच खेले जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता है, जिसका आयोजन एशिया क्रिकेट काउंसिल करता है। इस प्रतियोगिता में ओडीआई और टी20 मैच खेले जाते है और एशिया कप शुरू होने का उद्देश्य यह था की एशियाई देशों के बीच रिश्तो को अच्छा किया जा सके। यह प्रतियोगिता हर दो साल में ओडीआई और टी20 के रूप में आयोजित की जाती है। इसके शुरुवात में सिर्फ तीन देश की ही टीम शामिल थी लेकिन धीरे धीरे वक़्त गुज़रते इसमें 6 देशो की टीम ने हिस्सा लिया।

एशिया कप 1984 हाइलाइट्स

एशिया कप 1984 इस प्रत्योगिता का पहला सीजन था जिसमे सिर्फ 3 टीम ने हिस्सा लिया था भारत ,पाकिस्तान, श्रीलंका इन्ही तीनो टीमों ने दो दो मैच खेले थे, 1984 ASIA CUP सीज़न को यूएई देश में आयोजित किया गया था। और इस प्रत्योगिता में श्रीलंका को फाइनल मैच में हराकर भारत ने एशिया कप के खिताब को जीता था।

इस सीजन में भारत सुनील गावस्कर की कप्तानी में एशिया कप जीता।

एशिया कप के पहले सीजन के मैन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड भारत खिलाडी सुरिन्दर खन्ना ने हासिल किया था।

एशिया कप 1986 हाइलाइट्स

एशिया कप 1986 जो की इसका दूसरा सीजन था इसकी शुरुवात 30 मार्च को हुई थी इसमें 3 देश की टीमों ने हिस्सा लिया था जो की थी पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका ने लिया था। जबकि इसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने किसी कारण हिस्सा नहीं लिया था। इस सीजन की मेज़बानी श्रीलंका ने की थी।

इस सीजन में फाइनल मैच 6 अप्रैल को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलम्बो क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था जिसको श्रीलंका ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी।

एशिया कप के इस दूसरे सीजन में मैन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड श्रीलंका के बल्लेबाज अर्जुन रणतुंगा ने हासिल किया था।

इस एशिया कप सीजन में श्रीलंका के कप्तान दिलीप मेंडिस थे जिनके कप्तानी में श्रीलंका ने अपना पहला खिताब जीता।

एशिया कप 1988 हाइलाइट्स

एशिया कप के इस तीसरे एडिशन को विल्स एशिया कप के नाम से भी जाना जाता है इस 1988 सीजन की मेज़बानी बांग्लादेश ने की थी इस सीजन का फाइनल मैच 4 नवंबर को खेला गया था,

जो की भारत और श्रीलंका के बीच बांग्लादेश के ढाका क्रिकेट मैदान में खेला गया जिसको भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराया और अपना दूसरा खिताब जीता।

इस सीजन में 4 टीमों ने हिस्सा लिया था जो की है भारत ,पाकिस्तान ,श्रीलंका ,बांग्लादेश।

एशिया कप 1988 के इस सीजन में मैन ऑफ़ द सीरिज भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू को दिया गया।

इस सीजन में दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता।

एशिया कप 1990-91 हाइलाइट्स

एशिया कप का चौथा सीजन की मेज़बानी भारत ने की थी यह सीजन 25 दिसम्बर से 4 जनवरी के बीच में खेला गया था जिसको भारत ने जीता था।

इस सीजन में 3 टीमों ने हिस्सा लिया जो की भारत श्रीलंका बांग्लादेश ने हिस्सा लिया जबकि इस सीजन में पाकिस्तान ने हिस्सा नहीं लिया था।

इस सीजन का फाइनल मैच 4 जनवरी को खेला गया था जो की भारत बनाम श्रीलंका के बीच में खेला गया था जिसको ईडन गार्डन मैदान में खेला गया था जिसको भारत ने जीत लिया था।

इस सीजन में भारत के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे।

एशिया कप 1995 हाइलाइट्स

एशिया कप 1995 को संयुक्त अरब अमीरात (युएई) में खेला गया यह सीजन को 5 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच 4 एशियन क्रिकेट टीम के बीच खेला गया जो की थी भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका।

एशिया कप इस सीजन का फाइनल मैच श्रीलंका और भारत के बीच में खेला गया जिसको भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की और एक और बार एशिया कप अपने नाम किया।

यही इस सीजन में भी भारत के कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन थे और वही मैन ऑफ़ द सीरिज का खिताब भारतीय सलामी बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू को मिला।

एशिया कप 1997 हाइलाइट्स

एशिया कप का छठा सीजन साल 1997 में श्रीलंका की मेज़बानी में खेला गया था जिसको की श्रीलंका ने भारत को हराकर अपना दूसरा एशिया कप खिताब अपने नाम किया था।

यह सीजन की शुरुवात 14 जुलाई से 26 जुलाई के बीच में हुई थी।

इस सीजन में श्रीलंका के कप्तान अर्जुन रणतुंगा थे और उन्होंने ही इस साल का मैन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड भी हासिल किया।

एशिया कप 2000 हाइलाइट्स

एशिया कप का सातवा सीजन 29 मई से 7 जून 2000 के बीच में बांग्लादेश में खेला गया। इस सातवे सीजन में पकिस्तान ने अपनी पहली एशिया कप की ट्रॉफी हासिल की और विजेता बने।

एशिया कप के इस सीजन का फाइनल मैच 7 जून को बांग्लादेश ढाका में खेला गया था जो की पकिस्तान टीम और श्रीलंका के बीच में खेला गया जिसको पाकिस्तान ने 39 रनो से श्रीलंका को हराया और अपना पहला एशिया कप हासिल किया।

पाकिस्तान ने अपना पहला एशिया कप मोइन खान की कप्तानी में जीता और वही मैन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज युसूफ योहाना को मिला।

एशिया कप 2004 हाइलाइट्स

एशिया कप 2004 जो की इसका आठवा सीजन था जिसकी शुरुवात 16 जुलाई से 1 अगस्त के बीच में खेला गया था। इस साल के एशिया कप की मेज़बानी श्रीलंका ने की थी और इस साल के खिताब को भी जीता था।

यह एशिया कप का पहला साल था जिसमे 6 देश की टीमों ने हिस्सा लिया था और इसे दो ग्रुप में खेला गया था। GROUP A में पाकिस्तान, बांग्लादेश और युएई और वही GROUP B में भारत, श्रीलंका और होन्गकोंग थी।

एशिया कप 2004 का फाइनल मुकाबला 1 अगस्त 2004 को प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में भारत बनाम श्रीलंका खेला गया था जिसको श्रीलंका ने भारत को हराकर 25 रनो से जीत हासिल की और अपनी तीसरी एशिया कप की ट्रॉफी जीती।

एशिया कप 2004 के श्रीलंका के कप्तान मार्वन अटापट्टू थे, और वही इस सीजन के मैन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड श्रीलंकन ओपनर बल्लेबाज सनत जयसूर्या को मिला था।

एशिया कप 2008 हाइलाइट्स

एशिया कप 2008 सीजन 9 इस साल की मेज़बानी पाकिस्तान देश ने की थी इस सीजन की शुरुवात 24 जून से 6 जुलाई के बीच खेला गया था और इस साल भी दो ग्रुप में खेला गया था जिसमे GROUP A में श्रीलंका, बांग्लादेश और युएई और वही GROUP B में पाकिस्तान, भारत और होन्गकोंग थे।

इस सीजन का फाइनल मैच 6 जुलाई 2008 को पकिस्तान के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका बनाम भारत का मुकाबला हुआ जिसमे श्रीलंका ने भारत को 100 रनो से हराया और एशिया कप की चौथी ट्रॉफी हासिल की।

एशिया कप 2008 के श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने थे, जिनकी कप्तानी में श्रीलंका ने अपना चौथा एशिया कप खिताब जीता था। इस सीजन के मैन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड श्रीलंका के आलराउंडर एंजलो मैथ्यूज ने जीता था।

एशिया कप 2010 हाइलाइट्स

एशिया कप का दसवा सीजन की शुरुवात 15 जून से 24 जून 2010 को हुई थी इस साल की मेज़बानी श्रीलंका देश ने की थी। इस सीजन की विजेता भारत बानी थी।

इस सीजन का फाइनल मैच 24 जून 2010 को श्रीलंका में खेला गया था जो की भारत बनाम श्रीलंका के बीच में मुकाबला हुआ था जिसे भारत ने 81 रनो से जीत कर अपना पांचवा एशिया कप जीता था।

एशिया कप 2010 में भारत के कप्तान एमएस धोनी थे जिनके कप्तानी में भारत ने अपना पांचवा एशिया कप जीता।

एशिया कप 2010 के मैन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड का खिताब पाकिस्तान के ताबड़तोड़ आलराउंडर शाहिद अफरीदी को मिला, शाहिद अफरीदी ने एशिया कप 2010 में सबसे ज्यादा रन बनाये थे।

एशिया कप 2012 हाइलाइट्स

एशिया कप 2012 जो की एशिया कप का 11व सीजन था जिसकी मेज़बानी बांग्लादेश ने की थी, इस साल के एशिया कप के खिताब को पाकिस्तान ने जीता था।

इस सीजन की शुरुवात 11 मार्च से 22 मार्च 2012 को हुई थी।

इस सीजन का फाइनल मुक़ाबला 22 मार्च को बांग्लादेश स्टेडियम में पकिस्तान बनाम बांग्लादेश खेला गया था जिसको पाकिस्तान ने 2 रनो से जीता था और अपनी दूसरी एशिया कप की ट्रॉफी जीती।

इस साल के एशिया कप में पकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक थे जिनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने अपना दूसरा एशिया कप जीता।

इस साल के मैन ऑफ़ द सीरिज अवार्ड पाकिस्तान के आल राउंडर शहीद अफरीदी को दिया गया था।

एशिया कप 2014 हाइलाइट्स

एशिया कप 2014 12वे सीजन की मेज़बानी बांग्लादेश ने की थी जिसको श्रीलंका ने जीता था।

एशिया कप 2014 के इस सीजन में 5 देशो की क्रिकेट टीमो ने हिस्सा लिया था जो की थी भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान टीम थी।

इस सीजन का फाइनल मुक़ाबला 8 मार्च 2014 को बांग्लादेश क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जो की श्रीलंका बनाम पकिस्तान के बीच खेला गया था जिसको श्रीलंका ने पकिस्तान को 5 विकेट से हराया था और अपनी पांचवी ट्रॉफी जीती थी।

इस सीजन में श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज थे।

एशिया कप 2016 हाइलाइट्स

एशिया कप 2016 सीजन की मेज़बानी बांग्लादेश ने की थी यह पहला साल था जब 50 ओवर फार्मेट से हटाकर T20 फार्मेट में खेला गया था। इस साल के विजेता भारत बना था।

एशिया कप 2016 में कुल 5 देशो की टीमों ने हिस्सा लिया था जो की भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश,श्रीलंका और युएई के बीच खेला गया।

एशिया कप 2016 का फाइनल मैच 6 मार्च 2016 को बांग्लादेश में भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मुक़ाबला खेला गया था ,जिसको भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया और अपने नाम एक और एशिया कप का खिताब कर लिया।

इस साल में भारत के कप्तान एमएस धोनी थे।

एशिया कप 2018 हाइलाइट्स

एशिया कप 2018 जो की इसका 14वे एडिशन था जिसको युएई(संयुक्त अरब अमीरात) देश में खेला गया था जिसकी विजेता भारत थी।

एशिया कप के इस साल 50 ओवर के फार्मेट के में खेला गया था, एशिया कप के इस एडिशन में एशिया के 6 देशो ने हिस्सा लिया था भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और होन्गकोंग।

एशिया कप 2018 का फाइनल मैच भारत बनाम बांग्लादेश के बीच मुकाबला हुआ, जिसको भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया और अपनी सातवीं ट्रॉफी हासिल की।

इस साल के एशिया कप में भारत के कप्तान रोहित शर्मा थे।

यह भी पढ़े : राजवर्धन हैंगरगेकर का जीवन परिचय

एशिया कप 2022 हाइलाइट्स

श्रीलंका की मेज़बानी में खेला गया एशिया कप 2022 15वे एडिशन जो की T20 फार्मेट में खेला गया था जिसके विजेता श्रीलंका थे।

इस साल के एशिया कप में एशिया की छह टीमों ने हिस्सा लिया था जो की भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और होन्गकोंग।

एशिया कप 2022 का फाइनल मैच पकिस्तान और श्रीलंका के बीच था जिसको श्रीलंका ने जीता और अपनी छठी ट्रॉफी जीती और एशिया कप की दूसरी सफल टीम बानी।

इस साल श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका थे।

एशिया कप 2023 हाइलाइट्स

एशिया कप का 16 वा सीजन पाकिस्तान और श्रीलंका ने मिलकर मेज़बानी की थी। इस सीजन में कुल 6 टीमों ने हिस्सा लिया था जो की पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका, नेपाल, अफ़ग़ानिस्तान टीम शामिल थी, और इस सीजन 16वे सीजन की विजेता टीम भारत थी जिसने शानदार प्रदर्शन दिखाया और अपना आठवा एशिया कप खिताब जीता।

एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारत बनाम श्रीलंका के बीच कोलोंबो क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा था जिसमे भारत की गेंदबाज़ी के सामने श्रीलंका टीम सिर्फ 50 रन पर आल आउट हो गई।

इस मैच में भारत के मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन दिखाया और सिर्फ 21 रन देकर 7 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ़ मैच का अवार्ड भी हासिल किया। इस एशिया कप एडिशन के प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड कुलदीप यादव को मिला।

एशिया कप कौन सी टीम ने सबसे ज्यादा जीता है?

एशिया कप का खिताब सबसे ज्यादा बार भारत ने जीता है इस टूर्नामेंट के शुरुवात से अबतक भारत ने इसका 8 खिताब जीता है और इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम भी रही है।

  • भारत – 8 बार एशिया कप विजेता
  • श्रीलंका – 6 बार एशिया कप विजेता
  • पाकिस्तान – 2 बार एशिया कप विजेता
  • बांग्लादेश – अभी तक नहीं जीता
  • अफ़ग़ानिस्तान – अभी तक नहीं जीता

FAQS

एशिया कप सबसे ज्यादा कौन सी टीम ने जीता?

एशिया कप को सात बार जीत कर भारत बन गयी है सबसे ज्यादा बार एशिया कप जीतने वाली टीम।

पाकिस्तान कितना बार एशिया कप जीता है?

पकिस्तान ने एशिया कप सिर्फ दो बार जीता है।

2023 में एशिया कप कितने ओवर का होगा?

साल 2023 में खेले जाने वाला एशिया कप 50 ओवर फॉर्मेट में खेला जायेगा।

2 thoughts on “1984 से 2023 एशिया कप विजेता टीम लिस्ट | Asia Cup Winner List”

  1. Pingback: Aiden Markram Biography in Hindi | ऐडन मार्करम का जीवन परिचय 2023

  2. Pingback: एशिया कप 2023 शेड्यूल | Asia Cup 2023 Schedule| एशिया कप टाइम टेबल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top