टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ कोई और नहीं बल्कि भारत के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर है जिनके नाम टेस्ट में 51 शतक है।

क्रिकेट जगत का एक अहम और कठिन फॉर्मेट टेस्ट फॉर्मेट है जिसमे एक खिलाड़ी का मानसिक रूप से मज़बूती और उसके खेल को प्रदर्शित करता है इस फॉर्मेट में खिलाड़ी के पास बहुत समय होता है और इसमें इस्तेमाल होने वाली बॉल भी दूसरी होती है जो की रेड बॉल होती इसी लिए इसको रेड बॉल क्रिकेट भी कहते है। टेस्ट क्रिकेट खेलना हर खिलाड़ी के बस की बात नहीं वही आज इस लेख में हम आपको बताएंगे की टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज़ कौन है।

टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी

1. सचिन तेंदुलकर – 51

भारतीय टीम के महान बल्लेबाज़ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले स्थान पर है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाए है जो की 51 शतक है। सचिन ने भारत के लिए साल 1989 से 2013 तक खेला इस बीच में उन्होंने टेस्ट में 200 मैच खेले है जिनमे उन्होंने 53.78 की औसत से 15921 रन बनाये है। सचिन का टेस्ट सर्वाधिक स्कोर 248* रन का है।

2. जैक कैलिस – 45

साउथ अफ्रीका के पूर्व शानदार खिलाड़ी जैक कैलिस इस लिस्ट के दूसरे स्थान पर है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 45 शतक लगाए है, कैलिस ने अपने टेस्ट करियर में कुल 166 मैच खेले है जिनमे उन्होंने 55.37 की औसत से 13289 रन बनाये है। जैक कैलिस का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 224 का है।

3. रिकी पोंटिंग – 41

ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 41 शतक लगाए है। पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 1995 से लेकर 2012 तक खेला और इस बीच में उन्होंने कुल 168 मैच टेस्ट मैच खेले है जिनमे उन्होंने 51.85 की औसत से 13378 रन बनाये है और उनका टेस्ट सर्वाधिक स्कोर 257 रन का है।

4. कुमार संगकारा – 38

श्रीलंका के शानदार खिलाड़ी कुमार संगकारा इस सूची के चौथे स्थान पर है जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 38 शतक लगाए है। कुमार संगकारा ने साल 2000 से लेकर 2015 तक श्रीलंका टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला जिनमे उन्होंने कुल 134 टेस्ट मैच खेला जिसमे उन्होंने 57.40 की औसत से 12400 रन बनाए। कुमार संगकारा का सर्वाधिक टेस्ट स्कोर 319 रन का है।

यह भी पढ़े : आईपीएल नीलामी इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले 6 खिलाड़ी

5. राहुल द्रविड़ – 36

भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कोच और भारत के पूर्व महान बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ इस सूची के पांचवे स्थान पर है जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 36 शतक है। राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिए साल 1996 से लेकर 2012 तक टेस्ट मैच खेले जिनमे उन्होंने कुल 164 टेस्ट मैच खेलकर 52.31 की औसत से 13288 रन बनाये और उनका टेस्ट सर्वाधिक स्कोर 270 रन का है।

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज कौन?

वेस्टइंडीज टीम के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा ही वह बल्लेबाज़ है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर लगाया है जो की 400 रन नाबाद का है। ब्रायन लारा ने यह पारी इंग्लैंड टीम के खिलाफ साल 2004 में सेंट जोंस में खेला था इस टेस्ट पारी में उन्होंने 43 चौके और 4 छक्के लगाए थे और उन्होंने कुल 582 गेंद का सामना किया था और 778 मिनट तक बल्लेबाज़ी की थी।

यह भी पढ़े : आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top