आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 2024

most run in ipl history

आईपीएल के शुरुवात से अबतक में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के पास है और वह आईपीएल में 7000 रनों के आंकड़े को पार करने वाले पहले बल्लेबाज़ भी है, कोहली ने यह रिकॉर्ड साल 2023 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हो रहे मैच में बनाया था हालाँकि कोहली के अलावा भी और बल्लेबाज़ भी टॉप 5 सूची में जिनमे 3 भारतीय बल्लेबाज़ और एक विदेशी बल्लेबाज़ शामिल है तो आईये आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताते है की आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन है.

आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

1.Virat Kohli

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ की सूची पर कोहली पहले स्थान पर है जिन्होंने कुल 237 मैच में 130.02 की स्ट्राइक रेट से अबतक 7263 रन बनाये है जिसमे उनके नाम 50 अर्धशतक और 7 शतक भी शामिल है कोहली का आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर 113 रन का है।

2. Shikhar Dhawan

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व शानदार ओपनर शिखर धवन इस सूची में दूसरे स्थान पर है शिखर धवन को लोग गब्बर के नाम से भी बुलाते है जिन्होंने अबतक आईपीएल में कुल 217 मैच खेले है जिनमे उन्होंने 127.18 की स्ट्राइक रेट से 6617 रन बनाये है। इसके साथ ही शिखर के नाम आईपीएल में 50 अर्धशतक और 2 शतक भी शामिल है। शिखर धवन का आईपीएल सर्वाधिक स्कोर 106* रन का है।

3. David Warner

ऑस्ट्रेलिया टीम के ताबड़तोड़ ओपनर बल्लेबाज़ डेविड वार्नर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है वार्नर ने आईपीएल में अपना डेब्यू साल 2009 में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से की थी जो की अभी दिल्ली कैपिटल्स के नाम से है वार्नर ने अबतक कुल 176 आईपीएल मैच खेले है जिनमे उन्होंने 139.92 स्ट्राइक रेट से 6397 रन बनाये है और उन्होंने 60 अर्धशतक और 4 शतक भी लगाया हुआ है। वार्नर का आईपीएल सर्वाधिक स्कोर 126 रन का है।

4. Rohit Sharma

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा जिन्हे लोग हिटमैन के नाम से भी जानते है वह इस सूची में चौथे स्थान पर है. रोहित ने अबतक आईपीएल में कुल 243 मैच खेले है जिनमे उन्होंने 6211 रन 130.05 की स्ट्राइक रेट से बनाये है। रोहित ने आईपीएल में अबतक 42 हाफ सेंचुरी और 1 सेंचुरी लगाई है और इनका आईपीएल सर्वाधिक स्कोर 109* रन का है।

5. Suresh Raina

पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज़ सुरेश रैना इस सूची में पांचवे स्थान पर है जिन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए काफी शानदार प्रदर्शन किया। रैना ने अपने आईपीएल करियर में कुल 205 मैच में 136.76 की स्ट्राइक रेट से 5528 रन बनाया है जिसमे उनके नाम 1 शतक और 39 अर्धशतक भी शामिल है। सुरेश रैना का आईपीएल सर्वाधिक स्कोर 100* रन का है।

IPL 2023 में किन 5 बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन?

आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप जीतने वाले बल्लेबाज़ शुभमन गिल थे जिन्होंने अपने बल्ले से 17 मैचों में 890 रन बनाये जिसमे उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए।

खिलाड़ीरनटीमबेस्ट स्कोर
शुभमन गिल890गुजरात टाइटंस129
फाफ डू प्लेसी730रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर84
डेवन कॉनवे672चेन्नई सुपर किंग्स92*
विराट कोहली639रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर100
यशस्वी जायसवाल625राजस्थान रॉयल्स124

1 thought on “आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 2024”

  1. Pingback: T20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज - Sports Bioadata

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top