T20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

T20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

T20 क्रिकेट फॉर्मेट हर क्रिकेट फैंस की पहली पसंद होती है और इस फॉर्मेट में बोहोत से शानदार मैच देखने को मिलते रहते है, और खूब सारे रन भी पड़ते हुए दीखते है, टी20 क्रिकेट देखने में जितना मज़ेदार होता उतना ही कठिन फॉर्मेट एक बल्लेबाज़ के लिए होता है। लेकिन कुछ बल्लेबाज़ ऐसे भी है जिन्होंने इस फॉर्मेट में रिकॉर्ड के लिस्ट में अपना नाम लिख दिया है। आज इस लेख में भी हम आपको बताएंगे T20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज कौन है।

T20 में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

स्थानबल्लेबाज़पारी
1बाबर आजम52
2मोहम्मद रिजवान52
3विराट कोहली56
4सूर्यकुमार यादव56
5के एल राहुल58

1. बाबर आजम

पाकिस्तान टीम के शानदार बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान जिन्होंने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के बाद ही पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ी है, बाबर आज़म ही वह बल्लेबाज़ है जिन्होंने T20i में सबसे तेज 2000 रन बनाये है और इस सूची के पहले स्थान पर है। बाबर ने सिर्फ 52 T20 इनिंग में ही 2000 रनके आंकड़े को छू लिया था. इस रिकॉर्ड को बाबर ने 25 अप्रैल 2021 को हरारे क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा पाकिस्तान बनाम ज़िम्बाब्वे मैच के दौरान हासिल किया।

यह रिकॉर्ड को बनाने में बाबर आज़म को 4 साल 230 दिन का समय लग गया था।

बाबर ने अपना T20I डेब्यू 7 सितंबर 2016 को किया था तबसे अबतक बाबर कुल 104 मैच खेल चुके है जिनमे उनके नाम 3485 रन है और उनकी स्ट्राइक रेट 128.41 की है।

2. मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान इस सूची में दूसरे स्थान पर है रिज़वान ने अपनी 52 टी20 इनिंग में यह रिकॉर्ड बनाया था रिज़वान ने इस रिकॉर्ड को 20 सितंबर 2022 को कराची क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान हासिल किया था।

रिज़वान को यह रिकॉर्ड बनाने में कुल 7 साल 149 दिन का समय लग गया था।

रिज़वान ने अपना T20I डेब्यू 24 अप्रैल 2015 को किया था तबसे अबतक उन्होंने 85 मैच खेले है जिनमे उन्होंने 2797 रन बनाये है और उनके स्ट्राइक रेट 127.31 का है।

3. विराट कोहली –

इस सूची के तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के शानदार बल्लेबाज़ विराट कोहली है जिन्हे लोग उनके प्रदर्शन के चलते किंग कोहली भी कहते है। कोहली ने यह रिकॉर्ड अपनी 56 टी20 पारी के दौरान बनाया था। कोहली ने यह 2000 रन बनाने का कीर्तिमान 3 जुलाई 2018 को मैनचेस्टर क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा भारत बनाम इंग्लैंड मैच के दौरान हासिल किया था।

कोहली को यह रिकॉर्ड हासिल करने में 8 साल 21 दिन का समय लगा था।

विराट कोहली ने अपना T20I डेब्यू 12 जून 2010 को किया था, तबसे लेकर अबतक इन्होने कुल 115 मैच खेले है जिनमे उनके नाम 4008 रन है और उनका स्ट्राइक रेट 137.97 का है।

4. सूर्यकुमार यादव –

इंडिया टीम के विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव इस सूची के चौथे स्थान पर है जिन्होंने यह रिकॉर्ड अपनी 56 टी२० पारी में 2000 बनाया है। सूर्यकुमार यादव ने यह रिकॉर्ड 12 दिसंबर 2023 को भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच के दौरान बनाया था इस मैच में सूर्या इंडिया टीम की कप्तानी भी कर रहे थे और यह मैच साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा था।

सूर्या को टी में 2000 रन बनाने में कुल 2 साल 273 दिन का समय लग गए थे।

सूर्यकुमार यादव ने अपना T20I डेब्यू 14 मार्च 2021 को किया था तबसे अबतक सूर्या ने कुल 59 मैच खेले है जिनमे उनके नाम 2041 रन है और उनका स्ट्राइक रेट 171.22 का है।

5. के एल राहुल

इंडिया टीम के उपकप्तान के एल राहुल इस सूची में पांचवे स्थान पर है जिन्होंने 58 पारी में यह रिकॉर्ड बनाया था। राहुल ने टी20 में 2000 रन का यह रिकॉर्ड 20 सितंबर 2022 को मोहाली क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान हासिल किया था।

राहुल को यह कीर्तिमान हासिल करने में 6 साल 94 दिन का समय लग गया था।

राहुल ने अपना T20I डेब्यू 18 जून 2016 को किया था तबसे अबतक राहुल ने कुल 72 मैच खेले है जिनमे उन्होंने 2265 रन बनाये है और उनके स्ट्राइक रेट 139.13 का रहा है।

यह भी पढ़े : आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज 2024

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top