आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार 200 रन बनाने वाली टीमों की सूची

आईपीएल 2024 यानी की 17वा सीजन की शुरुवात हो गई है, हर साल की तरह इस साल भी कई रोमांचक मैच देखने को मिल रहा है। वही बल्लेबाज़ का बोलबाला भी आईपीएल में हर साल देखने को मिलता है जिससे की हमे हाई स्कोरिंग मैच भी देखने को मिलते और क्रिकेट फैन्स को भी काफ़ी पसंद आता है वही आजके टाइम में 200 रन भी टी20 क्रिकेट में विनिंग स्कोर नहीं कहा जा सकता। और वही आईपीएल 2024 की बात करे तो इसमें पहला 200 रन लगाने वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है जिसने सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सामने लगाया था।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा बार 200 रन बनाने वाली टीम कोई और नहीं एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स है जिसने आईपीएल में अबतक 29 बार 200 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए है।

आज इस लेख के माध्यम से भी हम आपको यही बतायेंगे की आईपीएल की सभी टीमो ने कितने बार 200 रन बनाये हैं और उन मैचों कितने मैचों में जीत हासिल की है।

आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार 200 रन बनाने वाली टीमों की सूची-

1. चेन्नई सुपर किंग्स – 29 बार

आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार 200 रन बनाने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स है, चेन्नई टीम ने अबतक आईपीएल में 29 मैचों में 200+ रन बना चुके है जिसमे 22 मैचों में जीत हुई है और 7 मैचों में हार का सामना किया है। चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल सर्वाधिक स्कोर 246 रन का है जिसको राजस्थान रॉयल्स टीम के सामने लगाया था।

2. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु – 24 बार

आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार 200 रन बनाने वाली टीम की सूची में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर दूसरे नंबर पर है। बैंगलौर टीम ने आईपीएल में अबतक 24 मैच में 200 रन बनाये है जिसमे 15 मैच में जीत हासिल की वहीं 7 मैच में हार का सामना किया है और एक मैच ड्रा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम का आईपीएल सर्वाधिक स्कोर 263 रन का है जो की आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है यह स्कोर बैंगलौर टीम ने पुणे वारियर्स के ख़िलाफ़ मारा था।

3. मुंबई इंडियंस – 23 बार

5 बार की आईपीएल विजेता टीम मुंबई इंडियंस ने भी आईपीएल में 23 बार 200 रन बनाये हैं, जिसमे टीम ने 18 मैचों में जीत हासिल की और 3 मैच में हार का सामना किया है वही एक मैच ड्रा रहा है। मुंबई इंडियंस टीम का आईपीएल सर्वाधिक स्कोर 246 रन का है जो की सनराइजर्स हैदराबाद टीम के सामने लगाया था।

4. पंजाब किंग्स – 21 बार

पंजाब किंग्स टीम जो की पहले किंग इलेवन पंजाब के नाम से भी थी यह टीम ने आईपीएल में 21 बार 200 रन बनाया है जिसमे टीम ने 14 मैच में जीत हासिल की और 7 मैच हारे है। पंजाब किंग्स का आईपीएल सर्वाधिक स्कोर 232 रन का है जिसको इन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर टीम के सामने मारा था।

5. कोलकाता नाइट राइडर्स – 20 बार

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने आईपीएल में 20 बार 200 रन बनाये है जिसमे टीम ने 12 मैच जीता है और 8 मैच 200 रन बनाकर हारा है। कोलकाता नाइट राइडर्स का आईपीएल सर्वाधिक स्कोर 245 रन का है जिसको इन्होंने पंजाब टीम के सामने मारा था।

6. राजस्थान रॉयल्स – 18 बार

राजस्थान रॉयल्स टीम ने आईपीएल में 18 बार 200 रन बनाया है जिसमे टीम ने 15 मैचों को जीता है और 3 मैच को हारे है। राजस्थान रॉयल्स टीम का आईपीएल सर्वाधिक स्कोर 226 रन का है जो की पंजाब किंग्स टीम के सामने मारा है।

7. सनराइजर्स हैदराबाद – 17 बार

सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने आईपीएल में 17 बार 200 रन बनाया है जिसमे 12 मैचों को टीम ने जीता है और वही 4 मैचों को हारा है। सनराइजर्स हैदराबाद टीम का आईपीएल सर्वाधिक स्कोर 277 रन का है जो की आईपीएल इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है और यह स्कोर हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस टीम के सामने मारा था।

8. दिल्ली कैपिटल्स – 11 बार

आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार 200 रन मारने वाली टीम की सूची में आठवें नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स टीम है जिसने अबतक 10 मैच में जीत हासिल की वहीं 1 मैच हारे है। दिल्ली कैपिटल्स टीम का आईपीएल सर्वाधिक स्कोर 231 रन का है जिसको पंजाब किंग्स टीम के सामने मारा था।

9. लखनऊ सुपर जायंट्स – 5 बार

आईपीएल 2022 में आयी नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल में अबतक 5 बार 200 रन बनाया है। 5 में से 4 मैचों में टीम ने जीत हासिल की है वही सिर्फ़ एक मैच हारे है। लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का आईपीएल सर्वाधिक स्कोर 257 रन का है जो की आईपीएल का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है यह स्कोर लखनऊ टीम ने पंजाब किंग्स टीम के ख़िलाफ़ बनाया था।

10. गुजरात टाइटन्स – 5 बार

गुजरात टाइटन्स टीम ने आईपीएल में 2022 में हिस्सा लिया था अबतक टीम ने 5 बार आईपीएल में 200 रन का स्कोर बनाया है। जिसमे टीम ने 3 मैच जीते है और 2 मैच हारे है। गुजरात टाइटन्स का आईपीएल सर्वाधिक स्कोर 233 रन का है जिसको मुंबई इंडियंस टीम के सामने मारा था।

Read More : आईपीएल में सबसे ज़्यादा मैच जीतने वाली टीम की सूची

आईपीएल इतिहास में पहली बार 200 रन बनाने वाली टीम कौन?

आईपीएल 2008 जिस साल इस लीग की शुरुवात हुई 18 अप्रैल 2008 को पहला मैच खेला गया जिसके पहले ही मैच में 200 रन बना दिया गया था। यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मैच खेला गया था जिसमे कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 222 रन बनाये थे इस मैच में ब्रैंडन मैकुलम ने शतक भी लगाया था। इसी स्कोर के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ही वह टीम है जिसने आईपीएल में सबसे पहले 200 रन का स्कोर बनाया था।

1 thought on “आईपीएल में सबसे ज़्यादा बार 200 रन बनाने वाली टीमों की सूची”

  1. Pingback: आईपीएल इतिहास में अबतक के पाँच सबसे बड़े स्कोर - Sports Bioadata

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top