एंजेलो मैथ्यूज को क्यों दिया गया टाइम आउट, क्रिकेट इतिहास में पहली बार टाइम आउट विकेट

एंजेलो मैथ्यूज को क्यों दिया गया टाइम आउट, क्रिकेट इतिहास में पहली बार टाइम आउट विकेट

Angelo Mathews Timed Out: वर्ल्ड कप 2023 में आज श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (SL VS BAN) मैच में कुछ ऐसा होगया जो आजतक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में नहीं हुआ था।

भारत के दिल्ली में अरुण जेटली स्टेडियम में 6 नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुक़ाबला खेला जा रहा जिसमे श्रीलंका के खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दे दिया गया वह एक भी बॉल खेले बिना आउट हो गये जिसके बाद लोग जानना चाहते की किस नियम से मैथ्यूज को आउट दिया गया तो आईये जानते है।

कैसे आउट हुए एंजेलो मैथ्यूज?

बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी चुनी जिसके बाद श्रीलंका बल्लेबाज़ी पर उतरी जिसमे श्रीलंका का 135 रन पर चौथा विकेट गिरा जिसके बाद बल्लेबाज़ी करने श्रीलंका के आलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज आये, उसके बाद जब मैथ्यूज ने अपना हेलमेट पहना तो उनका हेलमेट का स्ट्रीप टूट गया जिसके बाद उन्होंने पवेलियन से दूसरा हेलमेट मंगवाया उसी बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से टाइम आउट नियम की अपील कर दी जिसके परिणाम स्वरूप अंपायर ने आउट करार दिया।

इस फैसले से मैथ्यूज बिलकुल भी खुश नहीं दिखे उन्होंने जाते वक़्त बाउंड्री लाइन पर अपने हेलमेट को गुस्से में फेक भी दिया।

क्या है टाइम आउट का नियम?

इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में टाइम आउट नियम से आउट होने वाले पहले खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज है, टाइम आउट नियम के अनुसार अगर बल्लेबाज़ 2 मिनट के भीतर बल्लेबाज़ी के लिए तैयार नहीं होता तो अपील करने पर उसे आउट दिया जायेगा। इसी नियम के अनुसार शाकिब अल हसन ने अंपायर से अपील की जिसके बाद अंपायर ने एंजेलो मैथ्यूज को आउट करार दिया और जिसके बाद उन्हें बिना एक भी बॉल खेले पवेलियन जाना पड़ा।

यह भी पढ़े : विराट के 49वे शतक पर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके दी बधाई!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top