Sara Tendulkar reaction on Shubhman Gill : श्रीलंका के खिलाफ हो रहे मैच में शुभमन गिल अपने शतक से सिर्फ 8 रन से चूक गए और सिर्फ 92 रन ही बना पाए जिसके बाद गिल के आउट होने के बाद सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर काफी उदास दिखी। जिसके बाद से वह रिएक्शन वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है।
भारतीय टीम का श्रीलंका (Shubman Gill IND VS SL) के खिलाफ मैच में शुभमन गिल अपने शतक से सिर्फ 8 रन पहले ही 92 रन बनाकर आउट हो गये, बतादे की शुभमन गिल शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन दिलशान मधुशंका ने उन्हें चकमा देकर आउट कर दिया, शुभमन गिल का कैच कुशल मेंडिस ने पकड़ा आपको बतादे की जब गिल आउट हुए तो दर्शक दीर्घा में बैठी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर गिल के आउट होने पर काफी निरास दिखी गिल के शतक न पूरे होने पर सारा उदास दिखी, जिसके बाद से वह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगा। हालाँकि इससे पहले जब शुभमण गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया तब भी सारा ने खड़े होकर शुभमण गिल के लिए तालिया बजाई और अर्धशतक का जश्न मनाया था।
Sara Tendulkar’s reaction as Shubman Gill misses century by 8 runs is viral#SaraTendulkar pic.twitter.com/OnSwmRIGsL
— Learn To Live Hindi (@ToHindi78349) November 2, 2023
Appreciation from Sara Tendulkar is no less than a hundred. Well done Shubman Gill. #INDvsSL pic.twitter.com/VomSz1eLbh
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) November 2, 2023
बतादे की इस मैच में रोहित शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद गिल और कोहली ने 189 रनों की साझेदारी की थी, गिल के शतक चूकने के बाद ही विराट कोहली भी अपने 49 शतक से चूक गए कोहली के बाद श्रेयस अय्यर ने भी तूफानी पारी खेली और 82 रन बनाकर आउट हो गये भारतीय टीम के 3 बल्लेबाज़ इस मैच में शतक बनाने से चुके।
वही मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 358 रन का विशाल लक्ष्य दिया जिसके बाद गेंदबाज़ी में भारतीय गेंदबाज़ो को शानदार प्रदर्शन रहा जिसमे उन्होंने सिर्फ 55 रन पर ही श्रीलंका टीम को आल आउट कर दिया गेंदबाज़ी में शमी ने 5 विकेट झटके और वही सिराज ने 3 और बुमराह ने 1 विकेट लिए। इस बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम पहली टीम हो गयी है जिसने सेमीफइनल में अपनी जगह बनाई।
And we won🥳🥳🧿🧿❤❤
— ✨ꇙ꒤ꉣ꒤꒒꒐ꉔ꒐ꄲ꒤ꇙ ✨ (@supulicious27) November 2, 2023
7 out of 7 matches won..
First team to Qualify Semi final..
Match k heroes 👇 ❤#ShubmanGill 92❤#ViratKohli𓃵 88❤#ShreyasIyer 82❤#Shami 5 wickets#Siraj 3 wickets#bumrah 1 wicket#Jadeja 1 wicket#INDvSL pic.twitter.com/7zKIlYS53B
Elon Musk changed like button for Indian Victory to Semi❤️#ShreyasIyer #INDvsSL #DunkiTeaser #SaraTendulkar #BrandedFeatures #ViratKohli𓃵 #MahuaMoitra #Shami #siraj #ShubmanGill pic.twitter.com/NMXNupMRis
— Cricket Hood (@Cricket_Hood) November 2, 2023