रचिन रविंद्र कौन है? और भारत से उनका क्या रिश्ता है?

By Ali Ahmad                                      October 18, 2023

रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 24 साल के युवा आलराउंडर खिलाड़ी है।

रचिन ने न्यूजीलैंड टीम के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू साल 2021 टेस्ट मैच में किया था। 

रचिन एक हिन्दू परिवार से है उनके पिता का नाम रवि कृष्णमूर्ति है, और वह एक सॉफ्टवेयर आर्किटेक्ट है।

अपनी जॉब के कारण वह न्यूजीलैंड चले गए थे। 

रचिन के पिता बेंगलुरु, भारत के रहने वाले है। 

रचिन के पिता बेंगलुरु टीम के लिए क्लब क्रिकेट भी खेल चुके है। 

रचिन के पिता और उनकी माता को क्रिकेट बोहोत पसंद है 

इसी वजह से उन्होंने अपने बेटे का नाम राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा। 

अपने दोस्तों  घरवालों के साथ भी इस न्यूज़ को शेयर करे !