सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड तोड़ने में विराट कोहली बस एक कदम दूर !
By Ali Ahmad October 19, 2023
वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा शतक मारने का रिकॉर्ड है
सचिन के नाम वनडे में कुल 49 शतक है
वही आज इंडिया बनाम बंगलादेश के मैच में विराट कोहली ने अपना 48 वनडे शतक लगा दिया
जिसके बाद से कोहली अब सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने से बस एक शतक दूर है।
विराट ने अपना 48वा शतक 97 गेंदों पर लगाया
इस शतकीय पारी में विराट ने 6 चौके और 4 छक्के लगाए
यह शतक विराट का पहला वर्ल्ड कप शतक है जो स्कोर चेस करते हुए आया
विराट की इस विस्फोटक पारी के चलते टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में जीत का चौका लगा दिया।
अपने दोस्तों और घरवालों के साथ भी इस न्यूज़ को शेयर करे !