128 साल बाद अब Olympics 2028 में खेला जायेगा क्रिकेट
By Ali Ahmad October 16, 2023
मुंबई में हो रही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC) की मीटिंग के दौरान क्रिकेट खेल का प्रस्ताव रखा गया।
यह प्रस्ताव लॉस एंजेलिस-28 आयोजन समिति के तरफ से अन्य 5 खेलो को शामिल करने का प्रस्ताव था
जिसमे क्रिकेट भी शामिल था। इसकी वोटिंग हुई आईओसी के 99 सदस्यों के बीच में।
जिसमे 97 सदस्यों लोगो ने इन खेलो के लाने की अनुमति देदी।
यह ओलंपिक गेम साल 2028 में खेला जायेगा जिसमे T20 फॉर्मेट क्रिकेट खेला जायेगा।
क्रिकेट के साथ ही साथ 4 अन्य खेलो को भी शामिल किया गया है
जो की है स्क्वैश, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल है।
अपने दोस्तों घरवालों के साथ भी इस न्यूज़ को शेयर करे !
और पढ़े