टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए हो गया टीम का ऐलान, टेस्ट क्रिकेट से दो दिग्गज खिलाड़ी हुए ड्राप

भारतीय टीम अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए एकदम तैयार है, इस दौरे में भारतीय टीम तीन- तीन मैच की वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी और 2 टेस्ट मैच भी खेलेगी। बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए सभी फॉर्मेट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमे बहुत से बदलाव देखने को मिले है, जिसमे सबसे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे और टी20 क्रिकेट खेलते हुए नहीं दिखेंगे। बीसीसीआई ने इसपर कहा है की विराट और रोहित ने बोर्ड से वनडे मैच में ब्रेक के लिए अनुरोध किया था।

टी20 में एक बार फिरसे सूर्यकुमार यादव ही कप्तानी करेंगे और वनडे में केएल राहुल कप्तानी करेंगे और वही पर टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा ही कप्तानी करेंगे।

भारतीय वनडे टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले है जिसमे गिल, ईशान किशन और सूर्यकुमार को आराम देकर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है जिनमे साई सुदर्शन और रिंकू सिंह को पहली बार वनडे में खेलने का मौका दिया जा रहा है जिसकी वजह यह भी है की 2025 चैंपियंस ट्रॉफी तक कोई बड़ा 50 ओवर का टूर्नामेंट नहीं निर्धारित इसी कारण भारतीय टीम में फेर बदल किया जा रहा है।

वनडे टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी भी हुई है जिनमे संजू सैमसन और एक बार फिरसे हमे कुलदीप और चहल साथ खेलते हुए दिखेंगे और दीपक चाहर की भी वापसी हुई है। इस वनडे टीम में बल्लेबाज़ी से गेंदबाज़ी तक में बीसीसीआई ने युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है।

टी20 क्रिकेट में हार्दिक की ना मौजूदगी में सूर्यकुमार यादव ही कप्तानी करते हुए दिखेंगे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट मैच में खेलते हुए दिखेंगे और इसकी कप्तानी रोहित ही करेंगे जबकि बुमराह उपकप्तान के रूप में होंगे, टेस्ट टीम से रहाणे और पुजारा को बाहर कर दिया गया है।

भारत की टी20 टीम

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

भारत की वनडे टीम

ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर।

भारत की टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top