Neeraj Chopra Gold Medal: नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीत कर एक बार फिरसे इतिहास के पन्नो में अपना नाम रच दिया है । नीरज ने 88.17 मीटर का थ्रो करके अपने देश भारत को विश्व चैंपियनशिप इतिहास का पहला गोल्ड मेडल दिलवाया और अपने देश का नाम रौशन कराया। इससे पहले नीरज ने विश्व चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल और अंजू बॉबी जॉर्ज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
नीरज चोपड़ा ने इससे पहले ओलिंपिक में गोल्ड मेडल और डायमंड लीग में गोल्ड मैडल जीता है और अब वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भी नीरज ने गोल्ड.मेडल हासिल करलिया है भारत के इस स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भारत को खेलों को उचाई पर पहुंचा दिया है।
भारत की आन बान और शान कहे जाने वाला यह एथलीट जब क्वॉलिफाइंग खेले जाने में ही टॉप पर रहा तो पूरे भारत देशवासियो को उम्मीद थी कि पिछली बार की नाकामी इस बार सफलता में बदलेगी। और हुआ भी यही नीरज चोपड़ा ने इसबार अपने देशवासियो को निराश नहीं किया और 88.17 मीटर का थ्रो करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया और एक बार फिरसे अपने देश का नाम विश्व में ऊंचा किया।
नीरज चोपड़ा बने एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप इतिहास में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय
भारत का नाम ऊँचा करने वाला यह एथलीट ने एक इतिहास भी रच दिया है नीरज चोपड़ा बने है पहले भारतीय एथलीट है जिन्होंने एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप इतिहास में गोल्ड मेडल हासिल किया है,जबकि यह तीसरा मेडल है। इससे पहले इसी टूर्नामेंट में नीरज ने सिल्वर जीता था, जबकि लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
नीरज चोपड़ा का पहला थ्रो रहा फाउल, दूसरे राउंड में ही लगा दिया गोल्डन थ्रो
भारत के इस सितारे की शुरुवात हालाँकि उम्मीद के मुताबिक नहीं हुई थी क्युकी नीरज का पहला थ्रो फाउल रहा था और उस राउंड में जर्मनी के जूलियन वेबर 85.79 मीटर थ्रो करके टॉप पर थे। और वही दुसरे राउंड में नीरज ने ऐसा थ्रो फेका जिसके बाद उन्हें कोई पीछे छोड़ ही नहीं पाया|
नीरज ने दुसरे राउंड में जब भाला फेका तो उसकी तरफ देखा तक भी नहीं मनो की जैसे उन्हें यकीन हो की यह उनका बेस्ट थ्रो है और जिसके बदौलत उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया। नीरज के इस दुसरे राउंड का थ्रो 88.17 मीटर का था, जिसने उन्हें गोल्ड जितवाया। और वही पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम रहे दूसरे नंबर पर रहे।
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम दूसरे नंबर पर
वही पर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाड़ी अरशद नदीम दूसरे नंबर पर रहे अरशद ने अपने तीसरे राउंड में 87.82 मीटर का थ्रो मारकर जर्मनी के खिलाडी जूलियन को निचे भेज दिया। अरशद ने अपनी पूरी कोसिस करी की वह नीरज से आगे निकल पाए पर यह संभव नहीं हो सका। अरशद ने अपने चौथे राउंड में 87.15 मीटर और छठवे राउंड में 81.86 मीटर का थ्रो मारा और वही उनका पांचवा राउंड फाउल रहा।
पूछे जाने वाले प्रश्न –
नीरज चोपड़ा ने कौन सा ओलंपिक जीता है?
नीरज चोपड़ा ने टोक्यो 2020 ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीता हुआ है।
विश्व चैम्पियनशिप में पुरुषों की भाला किसने जीता?
विश्व चैम्पियनशिप में पुरुषों की भाला को नीरज चोपड़ा ने जीता है।
Pingback: क्या रोहित शर्मा लेंगे वर्ल्ड कप 2023 के बाद संन्यास? रोहित के फैंस हुए मायूस !