Cricket in Olympics 2028: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है क्युकी जिसका उन्हें काफी लम्बे समय से इंतज़ार था की क्रिकेट गेम हमे ओलंपिक में देखने को कब मिलेगा तो आपको बतादे की 128 सालो के लम्बे समय के बाद क्रिकेट की ओलंपिक्स में वापसी हो गयी है और यह साल 2028 ओलंपिक में खेला जायेगा| इसका फैसला मुंबई में हो रही अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (IOC) की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है और इस ओलंपिक में 4 और अन्य खेल को भी शामिल किया गया है। तो आईये विस्तार से जानते है इस बारे में।
ओलंपिक गेम्स में टी-20 क्रिकेट और 4 अन्य खेल शामिल
मुंबई में होने वाली अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया है जिसमे 5 अन्य खेलो को भी ओलंपिक में लाया गया है जिसमे क्रिकेट को भी शामिल किया गया है यह फैसला हर क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है, जो भी क्रिकेट फैंस यह चाहते थे. मुंबई में बैठक के दौरान लॉस एंजेलिस-28 आयोजन समिति के तरफ से अन्य 5 खेलो को शामिल करने का प्रस्ताव रखा जिसमे आईओसी के 99 सदस्यों को मतदान करके बताना था की इन खेलो को लाया जाये या नहीं जिसमे से 97 लोगो ने लाने में सहमति दी और वही दो लोगो ने इस फैसले का विरोध किया।
यह ओलंपिक गेम साल 2028 में खेला जायेगा जिसमे T20 फॉर्मेट क्रिकेट खेला जायेगा। क्रिकेट खेल की ओलंपिक में 128 सालो के बाद वापसी हुई है। क्रिकेट का ओलंपिक्स में आने की वजह विराट कोहली का मशहूर होना भी है।
क्रिकेट के साथ ही साथ 4 अन्य खेलो को भी शामिल किया गया है जो की है स्क्वैश, बेसबॉल/सॉफ्टबॉल, लैक्रोस और फ्लैग फुटबॉल है।
Cricket is set to make a triumphant return to the Summer Olympics in 2028, after an absence of 128 years. This historic moment celebrates cricket's rich heritage and paves the way for its global expansion. Thrilled to witness cricket's Olympic comeback! 👏🏼👏🏼#olympics2028 #LA28 pic.twitter.com/T4QGlZhBs0
— Pragyan Ojha (@pragyanojha) October 16, 2023
क्या ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट आने की वजह विराट कोहली है?
क्रिकेट खेल को ओलिंपिक में शामिल होने के बाद विराट कोहली को इसकी बड़ी वजह बताई जा रही है क्युकी क्रिकेट को शामिल करने के वक़्त हुई मीटिंग और वोटिंग के दौरान उन बातचीत में क्रिकेट के किंग कोहली का भी जिक्र देखने को मिला और वही पर लॉस एंजिलिस 28 के खेल डायरेक्टर भी मौजूद थे जिन्होंने विराट कोहली के लोकप्रियता को भी बताया और उन्हें अपना दोस्त भी बताया।
उन्होंने कहा “मेरे दोस्त विराट कोहली के बारे में सोचिये जो पूरे विश्व में सोशल मीडिया पर तीसरा सबसे ज्यादा फॉलो करने वाला एथलिट है जो की लेब्रोन जेम्स, टॉम ब्रैडी और टाइगर वुड के मिलाने के बाद भी ज्यादा है। यह एलए 28 के लिए एक बड़ी जीत है”
कोहली फैक्टर की वजह से 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है… ऐसा लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेल के डायरेक्टर ने बताया। @imVkohli#Olympics2028 pic.twitter.com/I1uGZ0QfTE
— धीरज सिंह चंदेल🔥 (@iSinghDheeraj10) October 16, 2023
आखिरी बार पेरिस ओलंपिक में खेला गया था क्रिकेट
ओलंपिक गेम्स के इतिहास में क्रिकेट खेल को सिर्फ एक बार खेला गया है जो की 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था जिसमे सिर्फ ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस सिर्फ 2 ही टीमों ने हिस्सा लिया था और इसमें एक ही मैच फाइनल के तौर पर खेला गया था जिसमे ग्रेट ब्रिटेन ने गोल्ड मेडल जीता था और फ्रांस ने सिल्वर मेडल जीता था। हालाँकि वक़्त के साथ साथ क्रिकेट में काफी बदलाव को मिला है और इस वक़्त क्रिकेट की लोकप्रियता भी बोहोत हो चुकी है जिसके बाद ओलंपिक गेम्स 2028 में क्रिकेट का होना एक अच्छा फैसला है।
Conclusion-
इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया की ओलंपिक गेम्स में टी-20 क्रिकेट और 4 अन्य खेल शामिल है आशा करते है आपको हमारा ब्लॉग आपको पसंद आया होगा अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है तो हमसे कमेंट करके जरूर पूछे हम उसका जवाब आपको जरूर देंगे।
FAQS-
क्या क्रिकेट ओलंपिक में है?
साल 2028 ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट खेल को भी शामिल किया गया है।
क्रिकेट को ओलंपिक में क्यों शामिल नहीं किया जाता है?
मुंबई में होने वाली अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी की मीटिंग में क्रिकेट खेल को अनुमति मिल चुकी है और यह ओलंपिक गेम्स 2028 में खेला जायेगा। हालाँकि इससे पहले क्रिकेट को टाइम कंज्यूमिंग यानि ज्यादा समय तक खेल चलने की वजह बताकर शामिल नहीं किया जाता था।