विराट कोहली और बाबर आज़म अपने देश के शानदार खिलाड़ी है जिनके पूरे विश्व में क्रिकेट फैंस है, INDIA VS PAKISTAN की Rivalry के चलते दोनों देश के क्रिकेट फैंस के बीच तीखी नोक जोक चलती रहती है, बाबर आज़म और विराट कोहली ने आमने सामने कई मैच खेले है जिनमे हाल ही में खेला गया ODI WORLD CUP 2023 है जो की अहमदाबाद में खेला गया था जिस मैच में बाबर आज़म ने 50 रन की पारी खेली थी और वही विराट 16 रन पर ही आउट हो गए थे हालाँकि यह मैच भारत ही जीती थी।
एक बार फिरसे इन दोनों खिलाड़ियों का आमना सामना T20 WORLD CUP 2024 में होने जा रहा है जो की 9 JUNE को NEW YORK में खेला जायेगा, जिसमे हर क्रिकेट फैंस की नज़र विराट और बाबर पर है। और आज इस ब्लॉग के माध्यम से भी हम आपको बताएंगे विराट VS बाबर आज़म के T20I रिकार्ड्स के बारे में और जानेंगे की दोनों में कौन खिलाड़ी है बेस्ट।
Babar Azam Vs Virat Kohli T20I Average
विराट कोहली ने अपने T20I करियर की शुरुवात साल 2010 में की थी जिसमे अबतक वह कुल 118 मैच खेल चुके है जिनमे उनकी बैटिंग एवरेज 51.11 की है।
बाबर आज़म ने अपने T20I करियर की शुरुवात साल 2016 में की थी तबसे लेकर अबतक बाबर पाकिस्तान टीम के लिए 119 मैच खेल चुके है जिसमे उनकी बैटिंग एवरेज 41.05 की है जो की कोहली से कम है।
Babar Azam Vs Virat Kohli T20I Runs
विराट कोहली ने भारतीय टीम के लिए खेलते हुए T20I में अबतक 118 मैचों में 4038 रन बनाये है और वही बाबर आज़म ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए T20I में अबतक 119 मैचों में 4023 रन बनाये है जो की कोहली से कम है और इस मामले में भी कोहली बाबर से आगे है।
Read More : वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
Babar Azam Vs Virat Kohli T20I Strike Rate
बाबर आज़म ने अपना T20I करियर पाकिस्तान के लिए 7 सितंबर साल 2016 में किया था तबसे लेकर अबतक वह कुल 119 मैच खेल चुके है जिनमे उनका स्ट्राइक रेट 130.15 का है और वही विराट कोहली ने इंडिया टीम के लिए अपना पहला T20I मैच 12 जून साल 2010 में खेला था तबसे लेकर अबतक कोहली 118 मैच खेल चुके है जिनमे उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 137.95 है। स्ट्राइक रेट में भी विराट कोहली बाबर आज़म से आगे है।
Players | Match | Strike Rate |
---|---|---|
Babar Azam | 119 | 130.15 |
Virat Kohli | 118 | 137.95 |
Babar Azam Vs Virat Kohli T20I Century & Half Century
T20 इंटरनेशनल में बाबर आज़म ने 119 इनिंग में 3 शतक और 36 अर्धशतक लगाए है और वही कोहली ने 110 T20I इनिंग में 1 शतक और 37 अर्धशतक लगाए है। इसमें शतक के मामले में बाबर आज़म 2 शतक से आगे है जबकि 1 अर्धशतक से बाबर कोहली से पीछे है।
Babar Azam Vs Virat Kohli T20I Highest Score
बाबर आज़म पाकिस्तान टीम के शानदार बल्लेबाज़ है और T20 WORLD CUP 2024 में पाकिस्तान टीम के कप्तान भी है बाबर आज़म के T20I करियर सबसे बड़ा स्कोर 122 रन का है जो की उन्होंने साउथ अफ्रीका टीम के सामने बनाया है। और वही विराट कोहली मॉडर्न क्रिकेट के सबसे शानदार खिलाड़ी है, विराट के T20I करियर का सबसे बड़ा स्कोर 122* रन का है जो की उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान टीम के सामने साल 2021 में लगाया था। T20I Highest Score के मामले में बाबर आज़म और विराट कोहली का सबसे बड़ा स्कोर 122 रन का ही है।
Conclusion-
आज इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने आपको विराट कोहली और बाबर आज़म के टी 20 इंटरनेशनल Stats Comparison किया जिसमे कई चीज़ो में विराट कोहली बाबर आज़म से आगे है। आशा करते है आपको यह ब्लॉग पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो हमसे कमेंट करके जरूर पूछे हम उसका जवाब आपको जरूर देंगे।